LSG vs RR: Sanju Samson ने 33 गेंदों में 71 रनों की कप्तानी पारी खेल जीता "प्लेयर ऑफ द मैच" अवॉर्ड

LSG vs RR: संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 71* रनों की कप्तानी पारी खेल जीता “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 71* रनों की शानदार पारी खेली।

Sanju Samson (Photo Source: BCCI/IPL)
Sanju Samson (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, LSG vs RR: Sanju Samson Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से मात देकर सीजन की आठवीं जीत दर्ज की। मुकाबले में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बोर्ड लगाए थे। इसके जवाब में राजस्थान ने एक ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया।

राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के हीरो रहे कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson), जिन्होंने टीम को लिए 71 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। संजू सैमसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Sanju Samson ने 28 गेंदों में पूरा किया था अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 197 रनों के रन चेज में राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। लेकिन टीम को फिर 60 के स्कोर पर ही दो बड़े झटके लगे। जोस बटलर छठे ओवर में 34 रन बनाकर यश ठाकुर के खिलाफ आउट हुए थे।

फिर अगले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (24) मार्कस स्टोइनिस के शिकार बने थे। रियान पराग (14) भी 9वें ओवर में अमित मिश्रा के हाथों सस्ते में पवेलियन लौट गए। तीन झटकों के बाद फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) और घ्रुव जुरेल ने कमान संभाली और 121 रनों की मैच विनिंग साझेदारी निभाई।

कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली, उन्होंने मात्र 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं ध्रुव जुरेल ने कप्तान का साथ निभाते हुए 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप की ताजा सूची में 9 मैचों में 385 रनों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं- संजू सैमसन

संजू सैमसन ने टीम की जीत और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

नई गेंद से हमने कुछ विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था। जो लोग पावरप्ले में गेंदबाजी करने आए थे, उन्होंने अच्छा काम किया। हमने बहुत प्लानिंग की थी, पारी की शुरुआत और अंत अच्छा रहा। इस फॉर्मेट में फॉर्म अस्थायी है। हमने जुरेल को टेस्ट में देखा है। हम उस पर विश्वास करते हैं, वह नेट्स पर कभी एक घंटे तो कभी दो घंटे बल्लेबाजी कर रहे हैं। हम वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हम थोड़े भाग्यशाली भी रहे हैं, हमें प्रोसेस सही रखना होगा. टीम मीटिंग में, हम प्रोसेस पर टिक लगाने के बारे में बात करते हैं। हमारे लिए एक समय में एक गेम है।

 

close whatsapp