IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में वेस्टइंडीज के इस युवा दिखाया भरोसा, ऑस्ट्रेलिया में मचाई थी सनसनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में वेस्टइंडीज के इस युवा दिखाया भरोसा, ऑस्ट्रेलिया में मचाई थी सनसनी

3 करोड़ देकर इस खिलाड़ी को LSG ने किया टीम में शामिल

Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)
Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मार्क वुड (Mark Wood) के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी की घोषणा कर दी है। बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए एलएसजी ने वेस्टइंडीज टीम के 24 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा दिखाया है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 की नीलामी में एलएसजी ने मार्क वुड को 7.50 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया था। हालांकि, यह सीजन वह कोहनी की चोट के कारण नहीं खेले थे, तो वहीं पिछले सीजन उन्होंने खेले गए चार मैचों में 11.82 की औसत से कुल 11 विकेट हासिल किए थे।

इस गेंदबाज को चुना LSG ने मार्क वुड का रिप्लेसमेंट

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर कैरेबियाई टीम के उभरते हुए सितारे शमार जोसेफ (Shamar Joseph) पर विश्वास जताया है। टीम ने उन्हें 3 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर अपने साथ जोड़ा है।

साथ ही बता दें कि जोसेफ ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गाबा में हुए इस टेस्ट मैच में जोसेफ ने 7 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। 1997 के बाद यह वेस्टइंडीज की टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में दर्ज की गई पहली जीत थी।

तो वहीं यह शमार जोसेफ का पहला आईपीएल सीजन होने वाला है। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन वह कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

शमार जोसेफ के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको शमार जोसेफ के क्रिकेट करियर के बारे में बताएं, तो वह अभी तक वेस्टइंडीज की नेशनल टीम के लिए सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेल पाए है, जिसमें उन्होंने 17.31 की औसत से कुल 13 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही बता दें कि शमार जोसेफ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए