IPL 2024: Lucknow Super Giants ने सहायक कोच Vijay Dahiya से तोड़ा नाता - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: Lucknow Super Giants ने सहायक कोच Vijay Dahiya से तोड़ा नाता

साल 2022 से LSG के साथ सहायक कोच की भूमिका में काम कर रहे थे दहिया

Lucknow Super Giants and Vijay Dahiya (Image Credit- Twitter)
Lucknow Super Giants and Vijay Dahiya (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी (LSG) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि फ्रेंचाइजी ने 17वें सीजन के शुरू होने से पहले टीम के सहायक कोच विजय दहिया के साथ अपना काॅन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है।

तो वहीं दहिया ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से दी है। गौरतलब है कि दहिया का ये सफर LSG द्वारा जस्टिन लैंगर को नया हेड कोच नियुक्त करने के बाद आया है।

दूसरी ओर, दहिया ने फ्रेंचाइजी के साथ अपने सफर के खत्म होने पर लिखा- अलविदा कहने का समय… एलएसजी…लखनऊ सुपर जाइंट्स, पिछले दो वर्षों में टीम के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था। टीम एलएसजी को शुभकामनाएं

देखें विजय दहिया की ये सोशल मीडिया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Dahiya (@vijay.dahiya.1973)

तो वहीं आपको पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताएं तो भारत के लिए साल 2000-01 के बीच 2 टेस्ट और 19 वनडे मैच खेलने वाले विजय दहिया ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ सहायक कोच की भूमिका निभाने से पहले उत्तर प्रदेश टीम की घरेलू क्रिकेट में कोचिंग कर चुके हैं। इसके अलावा वह कोलकाता नाइट राइडर्स में सहायक कोच और दिल्ली कैपिटल्स के लिए टैलेंट स्काउट की भूमिका में काम कर चुके हैं।

गौरतलब है कि दहिया फ्रेंचाइजी के साथ साल 2022 से लगातार बने हुए थे, लेकिन आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ ने दहिया के काॅन्ट्रैक्ट को आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है।

साथ ही बता दें कि टीम ने आगामी सीजन के लिए पूर्व भारतीय स्पिन कोच रहे श्रीधरन श्रीराम को अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है। वे आगामी सीजन में जोंटी रोड्स और मोर्न माॅर्कल के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- ‘आपको फॉर्म के आधार पर बाहर नहीं किया गया’ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में David Warner को रिप्लेस करने को लेकर Marcus Harris

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए