IPL 2024 KKR vs LSG

IPL 2024: Match 28: Video Highlights: फिर से 160+ का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई LSG, कोलकाता के खिलाफ मिली करारी मात

LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए।

KKR vs LSG (Photo Source: IPL/BCCI)
KKR vs LSG (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। कोलकाता ने लखनऊ को इस मुकाबले में आठ विकेट से मात दी। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 161 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने फिल सॉल्ट के ताबड़तोड़ 89 रनों की बदौलत 26 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया और दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने बनाए 161 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (10) का विकेट गंवाया। दीपक हुड्डा 10 गेंद में आठ रन ही बना सके। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 27 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्कस स्टोइनिस ने 5 गेंद में 10 रन बनाए। आयुष बडोनी ने 27 गेंद में 29 रन की पारी खेली। निकोलस पूरन 32 गेंद में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं क्रुणाल पांड्या सात रन बनाकर नाबाद रहे।

गेंदबाजी की बात करें तो कोलकाता के लिए सबसे सफल गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे, उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

KKR के लिए फिल साल्ट ने खेली तूफानी पारी

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। सुनील नरायण जो अब तक इस सीजन में तूफानी बल्लेबाज कर रहे थे, वो 6 रन ही बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रघुवंशी 6 गेंद में सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और फिल सॉल्ट ने पारी को संभाला।

दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। फिल सॉल्ट 47 गेंद में 89 और श्रेयस अय्यर 38 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद लौटे और KKR को एक आसान जीत दिलाई। लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोहसिन खान रहे, उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए।

मैच को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

close whatsapp