जोस बटलर प्लेयर ऑफ द मैच

रन 107, स्ट्राइक रेट- 178.33, अपनी इस मैच विनिंग पारी के दम पर बटलर ने KKR के खिलाफ जीता POTM अवॉर्ड

जोस बटलर ने जड़ा आज अपने IPL करियर का सातवां शतक।

Jos Buttler (Photo Source: X/Twitter)
Jos Buttler (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स 2 विकेट से अपने नाम किया। RR की इस जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने रन चेज में टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इसी पारी के बदौलत राजस्थान इस मैच में बना रहा और अंत में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा।

जोस बटलर की बात करें तो इस मुकाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वो 60 गेंदों में 107 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान बटलर ने 9 चौके और छह छक्के लगाए। यह बटलर के आईपीएल करियर का सातवां शतक था। वहीं इस आईपीएल सीजन में यह बटलर का दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक लगाया था।

POTM अवॉर्ड मिलने के बाद जोस बटलर ने क्या कहा?

POTM अवॉर्ड मिलने के बाद जोस बटलर ने कहा कि, “मैं लय के लिए थोड़ा संघर्ष कर रहा था। कभी-कभी आप निराश महसूस करते हैं या आप खुद से सवाल कर रहे होते हैं। पूरे आईपीएल में कई बार आपने अजीब चीजें होते देखी हैं। धोनी और कोहली जैसे लोग, जिस तरह से अभी भी मैच को अंत करते हैं और विश्वास रखते हैं और मैंने भी ऐसा ही करने की कोशिश की। यह कुछ ऐसा है जो संगकारा ने मुझे बहुत कुछ बताया है – हमेशा एक ब्रेकिंग पॉइंट होता है। वह बस मुझे पिच पर रुकने के लिए कहता है और किसी पॉइंट पर खुद मैच का रुख बदलेगा। पिछले कुछ वर्षों में यह मेरे खेल का एक बड़ा हिस्सा रहा है।”

मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन की शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से कुलदीप और आवेश ने दो दो विकेट अपने नाम किए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। वहीं उसके बाद संजू सैमसन, रियान पराग सभी को शुरुआत जरूर मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। हालांकि जॉस बटलर ने अंत तक लड़ाई लड़ी और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। बटलर 107 रन बनाकर नाबाद लौटे।

close whatsapp