IPL 2024: Match-54, LSG vs KKR Match Prediction: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला आज का मैच कौन जीतेगा?

LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच में कौन मारेगा बाजी? जानिए यहां

आईपीएल 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

LSG vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)
LSG vs KKR (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024: LSG vs KKR Match Prediction: आईपीएल 2024 में 5 मई के दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। KKR ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सात में जीत और तीन मैचों में हार मिली है। टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया था।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत मिली है और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। लखनऊ ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था।

मैच डिटेल्स (LSG vs KKR Match Details):

मैच जानकारी
मैच लखनऊ सुपर जायंट्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स, मैच- 54
वेन्यू इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
दिन और समय 5 मई, रविवार, शाम 7ः30 बजे
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप

पिच रिपोर्ट (LSG vs KKR Pitch Report):

इकाना की पिच आमतौर पर काफी ड्राई रहती है। इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है और चेज करना मुश्किल हो जाता है। बल्लेबाजों को शुरुआत के ओवर्स में मदद मिलेगी लेकिन बाद में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलेगी। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (LSG vs KKR Head to Head to Head Records):

खेले गए कुल मैच 4
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता 3
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता 1
नो रिजल्ट 0

यहां देखिए- LSG vs KKR Head to Head Records Details

संभावित प्लेइंग XI (LSG vs KKR Probable Playing XIs):

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI:

केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसीन खान

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI:

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती

यहां देखिए- LSG vs KKR Dream11 Prediction

LSG vs KKR स्कोर प्रेडिक्शन

टीम  पहली पारी दूसरी पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता (गेंदबाजी) 170-180 180-190
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता (गेंदबाजी) 160-170 170-180

कौन जीतेगा आज का मुकाबला? (Who Will Win Today’s Match?)

हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड के हिसाब से लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया था। तो इस मैच को कोलकाता अपने नाम कर सकती है। वहीं गूगल की माने तो लखनऊ के पास इस मैच को जीतने की 46% संभावना है जबकि कोलकाता की 54%।

यहां देखिए- LSG vs KKR, Ekana Cricket Stadium Stats & Records

close whatsapp