IPL 2024 की तारीख आई सामने

IPL 2024 का शेड्यूल आया सामने, इस टीम के साथ CSK खेलेगी अपना पहला मैच

22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL का 17वां सीजन।

CSK vs MI (Photo Source: Twitter)
CSK vs MI (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है। हालांकि इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने, अब तक शेड्यूल और फिक्स्चर जारी नहीं किया है, लेकिन टूर्नामेंट के मुकाबलों का आगामी आम चुनावों के साथ टकराव होना तय है।

लीग चरण के दौरान सभी टीमें सात मैच घरेलू मैदान पर और सात मैच दूसरे शहर में खेलती है और एक टीम को कुल 14 मैच खेलने होते हैं। पॉइंट्स टेबल की टॉप दो टीमें क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी और विजेता टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। इस बीच, लीग चरण में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर खेलती हैं। उस मैच का विजेता फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से खेलेगा।

इन शहरों में खेले जाएंगे IPL 2024 के मैच

आईपीएल 2024 में दो क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 70 लीग और 4 प्लेऑफ मैच खेले जाने हैं। आईपीएल 2024 के मुकाबले 12 शहरों में खेले जाने हैं। इसमें धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम और गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में क्रमशः पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए दो-दो मैच आयोजित किए जाएंगे।

पिछले साल, चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। मुंबई इंडियंस ने भी पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स, दो ट्रॉफी के साथ, आईपीएल की सबसे सफल टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर है।

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन खिताब अपने नाम किया था। तो ऐसे में उम्मीद है कि इस सीजन टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई खेलेगी लेकिन उनके सामने कौन सी टीम होगी इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि, आईपीएल 2024 के बाद, भारतीय खिलाड़ी जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप की तैयारी करेंगे।

close whatsapp