IPL MI vs CSK Pitch & Weather Report ground stats मैच 29 के लिए

MI vs CSK: Weather रिपोर्ट, पिच रिपोर्ट और वानखेड़े स्टेडियम का स्टैट्स, IPL 2024 के मैच-29 के लिए

IPL 2024 का 29वां मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच 14 अप्रैल को खेला जाएगा।

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)
Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)

IPL 2024 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL इतिहास में जब भी ये दोनों टीमें आमने सामने हुई है तब फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। हैं। वैसा ही कुछ फैंस इस मुकाबले में भी उम्मीद कर रहे होंगे। इस आर्टिकल में हम इस मैच के लिए वानखेड़े की पिच और वहां के मौसम के बारे में बात करेंगे।

IPL 2024: MI vs CSK: वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

मुंबई और चेन्नई के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में खूब रन बनने की उम्मीद है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद आसानी से बल्ले पर आती है। वानखेड़े स्टेडियम में ओस भी एक बड़ा फैक्टर होता है और इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां ज्यादा जीत मिलती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम हमेशा पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है।

IPL 2024: MI vs RCB: मुंबई का Weather रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबईऔर चेन्नई के बीच होने वाले मैच के दिन मौसम साफ रहेगा। रविवार के दिन यहां का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि शाम के समय 27 डिग्री रहने का अनुमान है। मैच वाले दिन ह्यूमिडिटी 73 फीसदी तक रहेगी, जिसका मतलब है कि प्लेयर्स को गर्मी में मैच खेलना होगा। मैच के समय बारिश के कोई आसार नहीं है, ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

IPL 2024: Wankhede Stadium IPL Stats & records

इस मैदान पर अब तक 112 IPL मैच खेले गए हैं, जिसमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 61 मैच जीते हैं, वही पहली बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 मैच होने नाम किए। यहां कई हाई स्कोरिंग मुकाबले खेले गए हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 169 है।

कुल मैच 112
पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 51
लक्ष्य पीछा करने वाली टीम ने जीता 61
नो रिजल्ट 0
पहली पारी का औसत स्कोर 163  
हाईएस्ट टीम टोटल 235 
हाईएस्ट टोटल जिसका पीछा किया गया 214 

close whatsapp