IPL 2024: Match-51, MI vs KKR Match Prediction: मुंबई बनाम कोलकाता के बीच होने वाला आज का मैच कौन जीतेगा?

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? जानिए यहां

IPL 2024 का 51वां मुकाबला MI और KKR के बीच खेला जाएगा।

MI & KKR (Photo Source: IPL/BCCI)
MI & KKR (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024: MI vs KKR: Match Prediction: IPL 2024 का 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। MI ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ तीन में जीत मिली है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें छह में जीत मिली।

पॉइंट्स टेबल पर दोनों टीमों को देखें तो कोलकाता इस वक्त 12 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है तो वहीं मुंबई की टीम छह अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है। दोनों टीमें के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पूरी तरह से मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है। दोनों टीमों के बीच 32 मुकाबले हुए हैं जिसमें से मुंबई 23 और 9 मुकाबले केकेआर ने जीता है। ऐसे में अब सभी के मन में यही सवाल है कि मुंबई और कोलकाता के बीच होने वाला ये मैच कौन जीतेगा।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच जानकारी
मैच मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाईट राइडर्स, मैच- 51
वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दिन और समय 3 मई, शाम 7ः30 बजे
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क & जियोसिनेमा एप

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को अधिक सहयोग प्रदान करते हुए नजर आती है। यहां शुरूआत में तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल और मूवमेंट मिलता है। रात में ओस के कारण यहां चेज करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):

कुल मैच 32
मुंबई जीता 23
कोलकाता जीता 9
नो रिजल्ट 0

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस (MI)

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

MI vs KKR स्कोर प्रेडिक्शन

टीम पहली पारी दूसरी पारी
मुंबई इंडियंस 200-220 180-200
कोलकाता नाईट राइडर्स 220-240 180-200

MI vs KKR: कौन जीतेगा आज का मुकाबला?

हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो यहां अब तक मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है, वहीं पिछले पांच मुकाबले की बात करें तो वहां चार बार कोलकाता ने जीत दर्ज की है। वहीं हालिया फॉर्म भी कोलकाता के साथ है तो ऐसे में इस मैच को कोलकाता अपने नाम कर सकती है। वहीं गूगल की माने तो MI के पास इस मैच को जीतने की 54% संभावना है जबकि KKR की 46%।

close whatsapp