IPL 2024: मुंबई बनाम राजस्थान मैच के दो बड़े टर्निंग पाॅइंट्स जब एमआई के हाथ से फिसल गया मैच  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मुंबई बनाम राजस्थान मैच के दो बड़े टर्निंग पाॅइंट्स जब एमआई के हाथ से फिसल गया मैच 

राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में 6 विकेट से जीत हासिल की है। 

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज 1 अप्रैल, सोमवार को आईपीएल 2024 के जारी सीजन का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान राॅयल्स (MI vs RR) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। तो वहीं इस जीत के साथ राजस्थान जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

साथ ही राजस्थान को जीत दिलाने में गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही इसके बाद बल्लेबाजी में युवा रियान पराग के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिली। पराग ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54* रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा मैच में कुछ ऐसे मौके भी देखने को मिले, जिन्हें देखकर लगा कि मैच अब मुंबई इंडियंस के हाथों से फिसल गया है। आइए मैच के ऐसे ही दो बड़े कारणों को जानते हैं:

1. ट्रेंट बोल्ट का स्पैल

Trent Boult (Photo Source: IPL Official Website)
Trent Boult (Photo Source: IPL Official Website)

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि राजस्थान को मैच में जीत दिलाने में उसकी गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। तो वहीं राजस्थान की इस गेंदबाजी के अगुवा रहे अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जिन्होंने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने वाली मुंबई को पहले ही ओवर में दो बड़े झटके दिए।

बता दें कि बोल्ट एमआई की पारी के पहले ओवर में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और नमन धीर को गोल्डन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। तो वहीं इसके बाद बोल्ट ने इनफाॅर्म डेवाल्ड ब्रेविस को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर नंद्रे बर्गर के हाथों कैच आउट कराया। मुकाबले में बोल्ट का स्पैल मुंबई की हार का सबसे बड़ा कारण रहा।

Page 1 / 2
Next

close whatsapp