IPL 2024: देख रहा है बिनोद! करोड़ों की रकम मिलने वाली खुशी अब फूट रही है मिचेल स्टार्क की; KKR कैंप से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई स्टार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: देख रहा है बिनोद! करोड़ों की रकम मिलने वाली खुशी अब फूट रही है मिचेल स्टार्क की; KKR कैंप से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई स्टार

मिचेल स्टार्स आईपीएल के रोमांच का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं।

Mitchell Starc. (Image Source: KKR X)
Mitchell Starc. (Image Source: KKR X)

Indian Premier League 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आगामी आईपीएल 2024 से पहले भारत पधार चुके हैं। आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत करेगी।

इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 17 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है कि उनके सबसे महंगे खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज, मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc), 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 से पहले टीम से जुड़ चुके हैं।

KKR कैंप से जुड़ चुके हैं Mitchell Stac

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर स्टार्क की कई सारी तस्वीरें शेयर की है, जहां ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज काफी खुश नजर आ रहे हैं।KKR द्वारा X पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फ्रेंचाइजी ने कितने जोरो-शोरों से टीम होटल में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी का स्वागत किया है।

वहीं दूसरी ओर, मिचेल स्टार्क के चेहरे की खुशी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नौ साल बाद आईपीएल में लौटने के लिए कितने उत्साहित हैं। इस समय स्टार्क की KKR टीम से जुड़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

यहां देखिए KKR की X पोस्ट:

आपको बता दें, इससे पहले मिचेल स्टार्क आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के लिए खेल चुके हैं, और इस बार वो दो बार की चैंपियन टीम KKR को तीसरा खिताब जीतने के सपने को पूरा करने में मदद करेंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह आईपीएल के रोमांच का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं, और 2018 में KKR के लिए नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वो सारी कसर पूरी कर देंगे।

यहां देखिए IPL 2024 के लिए KKR का स्क्वॉड:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिचेल स्टार्क, केएस भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, फिल साल्ट, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब-उर-रहमान, चेतन सकारिया, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन।

close whatsapp