IPL 2024: साई सुदर्शन की इस बात पर बिगड़े Mohit Sharma, कैमरे के सामने मार दी लात, देखें वीडियो

IPL 2024: साई सुदर्शन की इस बात पर बिगड़े मोहित शर्मा, कैमरे के सामने मार दी लात, देखें वीडियो

साई सुदर्शन ने खुलासा किया कि उनके और मोहित शर्मा के बीच में 15 साल का Age difference है।

Sai Sudharsan & Mohit Sharma (Photo Source: IPL Official Website)
Sai Sudharsan & Mohit Sharma (Photo Source: IPL Official Website)

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। गुजरात टाइटंस की इस जीत में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने बड़ी भूमिका निभाई है। मोहित शर्मा ने 3 विकेट चटकाए थे, वहीं रन चेज करते हुए साई सुदर्शन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली थी।

मैच के बाद मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और साई सुदर्शन अपने प्रदर्शन को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए। लेकिन साई सुदर्शन की एक बात से मोहित शर्मा नाराज हो गए और मस्ती-मजाक में उन्हें लात मार दी।

मस्ती-मजाक में Mohit Sharma ने कर दी ऐसी हरकत

आईपीएल द्वारा एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें मोहित शर्मा (Mohit Sharma) और साई सुदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम और अपने प्रदर्शन को लेकर बातचीत करते हुए नजर आए। लेकिन इंटरव्यू शुरू होने से पहले साई सुदर्शन ने सभी को बता दिया कि उनके और मोहित शर्मा के बीच 15 साल का Age Difference है। साई सुदर्शन की यह बात सुनकर मोहित शर्मा हंसने लगे और उन्हें मस्ती-मजाक में लात मारने की कोशिश की। मोहित शर्मा ने फिर हंसते हुए कहा कि, ये कोई बात है बताने की।

मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। मोहित शर्मा ने अपने और अन्य गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन यह व्यक्तिगत योगदान के बारे में नहीं है। यह टीम के योगदान के बारे में है। राशिद, नूर और अजमत ने अपना काम अच्छे से किया। उन्होंने मेरे लिए एक मंच तैयार किया, इसलिए, मैं स्पष्ट था कि मुझे क्या करना है। यह कुल मिलाकर पूरे टीम का योगदान था।’

मिडिल ओवर्स में साई सुदर्शन स्लो स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे, जिसे लेकर फैंस चिंता जाहिर कर रहे हैं। साई सुदर्शन ने अपने बैटिंग अप्रोच को लेकर बात करते हुए कहा, ‘हां, निश्चित रूप से, मुझे भी कभी-कभी ऐसा लगता है (कि मैं धीमा खेलकर टीम को परेशान कर रहा हूँ)। लेकिन मुझे लगता है कि यह एक या दो बाउंड्री का मामला है। इसलिए मैं सिर्फ अपने ऊपर दबाव नहीं डालता कि मैं पारी धीमी खेल रहा हूं क्योंकि हम यहां-वहां एक या दो चौके लगा सकते हैं और बस इसे कवर कर सकते हैं।’

 

close whatsapp