IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: CSK vs LSG मैच-39 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: CSK vs LSG, मैच-39 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची ता ताजा हाल जानें-

Ruturaj Gaikwad & Mustafizur Rahman (Photo Source: BCCI/IPL)
Ruturaj Gaikwad & Mustafizur Rahman (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। सीएसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ के खिलाफ 60 गेंदों में 108* रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के बाद ऑरेंज कैप की सूची में लंबी छलांग लगाकर रुतुराज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑरेंज कैप की ताजा सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली 8 मैचों में 379 रनों के साथ अब भी पहले स्थान पर है। सीएसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (349) दूसरे स्थान पर हैं। ट्रैविस हेड (324) तीसरे स्थान पर है। वहीं रियान पराग (318) चौथे और संजू सैमसन (314) पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 379 8 252 63.17 113 150.4 36 16 1 2
2 रुतुराज गायकवाड़ CSK 349 8 245 58.17 108 142.45 38 10 1 2
3 ट्रैविस हेड SRH 324 6 150 54 102 216 39 18 1 2
4 रियान पराग RR 318 8 197 63.6 84 161.42 22 20 3
5 संजू सैमसन RR 314 8 206 62.8 82 152.43 29 13 3

पर्पल कैप की ताजा सूची में मुस्तफिजुर रहमान की टॉप-5 में हुई एंट्री

पर्पल कैप की ताजा सूची में जसप्रीत बुमराह 8 मैचों में 13 विकेट के साथ अब भी पहले स्थान पर है। RR गेंदबाज युजवेंद्र चहल 8 मैचों में 13 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हर्षल पटेल (13) तीसरे स्थान पर है।

पर्पल कैप की ताजा सूची में सीएसके गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की टॉप-5 में वापस से एंट्री हुई है। मुस्तफिजुर रहमान 7 मैचों में 12 विकेट के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं गेराल्ड कोएत्जी (12) पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 जसप्रीत बुमराह MI 13 8 32 5/21 192 15.69 6.38 204 1
2 युजवेंद्र चहल RR 13 8 30 3/11 180 20.38 8.83 265
3 हर्षल पटेल PBKS 13 8 29 3/15 174 21.38 9.59 278
4 मुस्तफिजुर रहमान CSK 12 7 27.3 4/29 165 23.08 10.07 277 1
5 गेराल्ड कोएत्जी MI 12 8 28.3 4/34 171 24 10.11 288 1

IPL 2024: CSK vs LSG, मैच-39 का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बोर्ड पर लगाए थे। रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108* रनों की कप्तानी पारी खेली थी।

वहीं शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 गेंदें शेष रहते हुए 211 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।

close whatsapp