IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: CSK vs PBKS मैच-49 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: CSK vs PBKS, मैच-49 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स बीच मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल जानें-

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: IPL 2024 में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में बुमराह टॉप पर बने हुए हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे रुतुराज गायकवाड़

पंजाब किंग्स के खिलाफ आज के मैच में 62 रनों की पारी खेलने के बाद चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर एक पर पहुंच गए हैं। वहीं RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (500)  दूसरे और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन (418) तीसरे स्थान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 10 मैचों में 406 रनों के साथ सूची में चौथे पायदान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (398) पांचवें स्थान पर है।

नंबर प्लेयर टीम रन मैच गेंद औसत हाईएस्ट  स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 रुतुराज गायकवाड़ CSK 509 10 347 63.63 108 146.69 53 15 1 4
2 विराट कोहली RCB 500 10 339 71.43 113 147.49 46 20 1 4
3 साई सुदर्शन GT 418 10 308 46.44 84 135.71 43 9 2
4 केएल राहुल LSG 406 10 284 40.6 82 142.96 37 15 3
5 ऋषभ पंत DC 398 11 251 44.22 88 158.57 31 24 3

पर्पल कैप की लिस्ट में अब भी जसप्रीत बुमराह हैं टॉप पर

पर्पल कैप की ताजा सूची में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (14) अब भी पहले स्थान पर है। वहीं CSK के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (14) दूसरे और पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल (14) तीसरे स्थान पर है। मथीशा पथिराना (13) चौथे और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (13) पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर BBI गेंद औसत इकॉनमी R 4-Fers 5-Fers
1 जसप्रीत बुमराह MI 14 10 40 5/21 240 18.29 6.4 256 1
2 मुस्तफिजुर रहमान CSK 14 9 34.2 4/29 206 22.71 9.26 318 1
3 हर्षल पटेल PBKS 14 10 33 3/15 198 24.14 10.24 338
4 मथीशा पथिराना CSK 13 6 22 4/28 132 13 7.68 169 1
5 युजवेंद्र चहल RR 13 9 34 3/11 204 23.54 9 306

IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया। मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली। पंजाब ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

close whatsapp