IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: DC vs GT मैच-40 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: DC vs GT, मैच-40 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच-40 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल जानें-

Rishabh Pant & Kuldeep Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)
Rishabh Pant & Kuldeep Yadav (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 रनों जीत दर्ज की। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। DC कप्तान ऋषभ पंत की ऑरेंज कैप की सूची में पहली बार टॉप-5 में एंट्री हुई है। ऑरेंज कैप की ताजा सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली 8 मैचों में 379 रनों के साथ अब भी पहले स्थान पर मौजूद है।

चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (349) दूसरे स्थान पर है। ऋषभ पंत 9 मैचों में 342 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन (334) चौथे स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रैविस हेड (324) पांचवें स्थान है।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 379 8 252 63.17 113 150.4 36 16 1 2
2 रुतुराज गायकवाड़ CSK 349 8 245 58.17 108 142.45 38 10 1 2
3 ऋषभ पंत DC 342 9 212 48.86 88 161.32 27 21 3
4 साई सुदर्शन GT 334 9 259 37.11 65 128.96 35 5 1
5 ट्रैविस हेड SRH 324 6 150 54 102 216 39 18 1 2

पर्पल कैप की ताजा सूची में टॉप-5 में हुई कुलदीप यादव की एंट्री

पर्पल कैप की ताजा सूची में जसप्रीत बुमराह 8 मैचों में 13 विकेट के साथ अब भी पहले स्थान पर है। RR गेंदबाज युजवेंद्र चहल 8 मैचों में 13 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हर्षल पटेल (13) तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी कुलदीप यादव 6 मैचों में 12 विकेट के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं मुस्तफिजुर रहमान 7 मैचों में 12 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 जसप्रीत बुमराह MI 13 8 32 5/21 192 15.69 6.38 204 1
2 युजवेंद्र चहल RR 13 8 30 3/11 180 20.38 8.83 265
3 हर्षल पटेल PBKS 13 8 29 3/15 174 21.38 9.59 278
4 कुलदीप यादव DC 12 6 24 4/55 144 15.08 7.54 181 1
5 मुस्तफिजुर रहमान CSK 12 7 27.3 4/29 165 23.08 10.07 277 1

DC vs GT, मैच-40 का हाल

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बोर्ड पर लगाए थे। अक्षर पटेल ने 43 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88* रनों की नाबाद पारी खेली। गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने 3 ओवर में 15 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिया था।

गुजरात टाइटंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना पाई और दिल्ली ने 4 रनों से जीत दर्ज की। डेविड मिलर ने टीम के लिए 23 गेंदों में 55 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। DC के लिए कुलदीप यादव ने दो और रसिख असलम ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया।

close whatsapp