IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: KKR vs RR मैच-31 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: KKR vs RR, मैच-31 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल जानें-

KKR vs RR (Photo Source: IPL/BCCI)
KKR vs RR (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: IPL 2024 में 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे RR में अपने नाम किया। इस मैच के खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिला है। केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज सुनील नरेन इस लिस्ट में टॉप पांच में पहुंच चुके हैं। वहीं विराट कोहली अभी भी टॉप पर बने हुए हैं।

सुनील नरेन (104) शतक बनाकर अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर तीन पर आ गए हैं। वहीं रियान पराग (318) दूसरे नंबर पर और संजू सैमसन (276) इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा (261) पांचवें नंबर पर हैं। सुनील नरेन भी 276 रन बनाकर अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 361 7 245 72.2 113 147.35 35 14 1 2
2 रियान पराग RR 318 7 196 79.5 84 162.24 20 20 3
3 सुनील नरेन KKR 276 6 147 46 109 187.76 26 20 1 1
4 संजू सैमसन RR 276 7 178 55.2 82 155.06 27 11 3
5 रोहित शर्मा MI 261 6 156 52.2 105 167.31 28 15 1

पर्पल कैप की ताजा सूची में टॉप-5 में हुई पैट कमिंस की एंट्री

पर्पल कैप की ताजा सूची में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (12) अब भी पहले स्थान पर मौजूद हैं। वहीं MI के जसप्रीत बुमराह (10) दूसरे और चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान (10) तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (9) चौथे नंबर पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा (9) पांचवें नंबर पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 युजवेंद्र चहल RR 12 7 26 3/11 156 14.82 8.34 217
2 जसप्रीत बुमराह MI 10 6 24 5/21 144 14.6 6.08 146 1
3 मुस्तफिजुर रहमान CSK 10 5 20 4/29 120 18.3 9.15 183 1
4 पैट कमिंस SRH 9 6 24 3/43 144 21 7.88 189
5 कगिसो रबाडा PBKS 9 6 24 2/18 144 21.22 7.96 191

मुकाबले की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन की शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से कुलदीप और आवेश ने दो दो विकेट अपने नाम किए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। उनके सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा। वहीं उसके बाद संजू सैमसन, रियान पराग सभी को शुरुआत जरूर मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। हालांकि जॉस बटलर ने अंत तक लड़ाई लड़ी। बटलर 107 रन बनाकर नाबाद लौटे।

close whatsapp