IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs CSK मैच-34 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs CSK, मैच-34 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स बीच मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल जानें-

LSG vs CSK (Photo Source: IPL/BCCI)
LSG vs CSK (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जिसे LSG ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले है। 82 रनों की पारी खेलने के बाद केएल राहुल ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पांच में पहुंच गए हैं। वहीं पर्पल कैप की सूचि में मुस्तफिजुर रहमान की टॉप पांच में एंट्री हुई है।

ऑरेंज कैप लिस्ट की बात करें तो उसमें सबसे टॉप पर RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम मौजूद है। कोहली इस सीजन अब तक सात मैचों में 361 रन बना चुके हैं। उसके बाद नंबर दो पर रियान पराग (318), तीन पर रोहित शर्मा (297), नंबर चार पर केएल राहुल (286) और नंबर पांच पर सुनील नरेन (276) का नाम मौजूद है।

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update:

नंबर प्लेयर टीम रन मैच गेंदें औसत H.S स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 361 7 245 72.2 113 147.35 35 14 1 2
2 रियान पराग RR 318 7 197 63.6 84 161.42 22 20 3
3 रोहित शर्मा MI 297 7 181 49.5 105 164.09 30 18 1
4 केएल राहुल LSG 286 7 200 47.67 82 143 25 11 2
5 सुनील नरेन KKR 276 6 147 46 109 187.76 26 20 1 1

पर्पल कैप की ताजा सूची में टॉप-5 में हुई मुस्तफिजुर रहमान की हुई एंट्री

पर्पल कैप लिस्ट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में 13 विकेट के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद युजवेंद्र चहल (12 विकेट) दूसरे, गेराल्ड कोएट्जी (12 विकेट ) तीसरे, मुस्तफिजुर रहमान (11 विकेट) चौथे, तो वहीं खलील अहमद (10 विकेट) पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर BBI गेंद औसत इकॉनमी  रन 4-Fers 5-Fers
1 जसप्रीत बुमराह MI 13 7 28 5/21 168 12.85 5.96 167 1
2 युजवेंद्र चहल RR 12 7 26 3/11 156 18.08 8.35 217
3 गेराल्ड कोएट्जी MI 12 7 26.3 4/34 159 21.92 9.92 263 1
4 मुस्तफिजुर रहमान CSK 11 6 24 4/29 144 20.55 9.42 226 1
5 खलील अहमद DC 10 7 28 2/21 168 22.9 8.18 229

मुकाबले की बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले सीएसके को बल्लेबाजी करने के लिए कहा। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के अर्धशतक और धोनी के नाबाद 28 रनों की तेज-तर्रार पारी के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। सीएसके की तरफ अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंदों में 36, तो वहीं मोइन अली ने 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। लखनऊ की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज क्रुणाल पांड्या रहे, जिन्होंने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया।

close whatsapp