IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs RR मैच-44 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs RR, मैच-44 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप की ताजा सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Jasprit Bumrah, Rishabh Pant & KL Rahul (Photo Source: BCCI/IPL)
Jasprit Bumrah, Rishabh Pant & KL Rahul (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में 27 अप्रैल के दिन दो शानदार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराया। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके घर पर 7 विकेट से मात दी।

इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ऑरेंज कैप की ताजा सूची में संजू सैमसन और केएल राहुल की टॉप-5 में एंट्री हुई है। वहीं पर्पल कैप की ताजा सूची में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मुकेश कुमार चौथे स्थान पर आ गए हैं।

विराट कोहली अब भी है टॉप पर बरकरार

ऑरेंज कैप की ताजा सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली 9 मैचों में 430 रनों के साथ अब भी पहले स्थान पर मौजूद है। संजू सैमसन ने लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शानदार पारी के बाद संजू 9 मैचों में 385 रनों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं केएल राहुल 9 मैचों में 378 रनों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं, RR के खिलाफ राहुल ने 48 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (371) चौथे स्थान और सुनील नारायण (357) पांचवें स्थान पर है।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 430 9 295 61.43 113 145.76 40 17 1 3
2 संजू सैमसन RR 385 9 239 77 82 161.09 36 17 4
3 केएल राहुल LSG 378 9 262 42 82 144.27 34 14 3
4 ऋषभ पंत DC 371 10 231 46.38 88 160.61 29 23 3
5 सुनील नारायण KKR 357 8 194 44.63 109 184.02 37 24 1 2

एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के सिर सजा पर्पल कैप

जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया। बुमराह 9 मैचों में 14 विकेट के साथ पर्पल कैप की ताजा सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। हर्षल पटेल (14) दूसरे और युजवेंद्र चहल (13) तीसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मुकेश कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिया, 7 मैचों में 13 विकेट के साथ वह चौथे स्थान पर है। वहीं कुलदीप यादव 12 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 जसप्रीत बुमराह MI 14 9 36 5/21 216 17.07 6.64 239 1
2 हर्षल पटेल PBKS 14 9 32 3/15 192 23.29 10.19 326
3 युजवेंद्र चहल RR 13 9 34 3/11 204 23.54 9 306
4 मुकेश कुमार DC 13 7 25.3 3/14 153 21.69 11.06 282
5 कुलदीप यादव DC 12 7 27 4/55 162 19 8.44 228 1

आज हुए दोनों मैचों का हाल-

अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में DC ने 10 रनों से जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मुंबई लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना पाई।

दिन का दूसरा मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने एक ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया, और 7 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए।

 

close whatsapp