IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: MI vs SRH मैच-55 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: MI vs SRH, मैच-55 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

ऑरेंज कैप की ताजा सूची में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड की टॉप-5 में एंट्री हुई है।

Jasprit Bumrah & Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)
Jasprit Bumrah & Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की ताजा सूची में एक बदलाव देखने को मिला है, टॉप-5 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड की एंट्री हुई है। वहीं पर्पल कैप की ताजा सूची में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

ऑरेंज कैप की ताजा सूची में अब भी टॉप पर है विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली 11 मैचों में 542 रनों के साथ ऑरेंज कैप की सूची में अब भी पहले पायदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 541 रनों के साथ सूची में दूसरे पायदान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नारायण (461) तीसरे स्थान पर है।

सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड ने आज मुंबई के खिलाफ 48 रनों की पारी खेली, वह 10 मैचों में 444 रनों के साथ सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (431) पांचवें स्थान पर है।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 542 11 366 67.75 113 148.09 48 24 1 4
2 रुतुराज गायकवाड़ CSK 541 11 368 60.11 108 147.01 57 16 1 4
3 सुनील नारायण KKR 461 11 251 41.91 109 183.67 46 32 1 3
4 ट्रैविस हेड SRH 444 10 234 44.4 102 189.74 53 23 1 3
5 केएल राहुल LSG 431 11 305 39.18 82 141.31 40 15 3

पर्पल कैप की ताजा सूची में बुमराह अब भी है टॉप पर

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज 4 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। वह पर्पल कैप की ताजा सूची में 18 विकेट के साथ पहले पायदान पर है। पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल (17) दूसरे और कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती (15) तीसरे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद के टी नटराजन (15) चौथे और अर्शदीप सिंह (15) पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 जसप्रीत बुमराह MI 18 12 47.5 5/21 287 16.5 6.21 297 1
2 हर्षल पटेल PBKS 17 11 37 3/15 222 21.29 9.78 362
3 वरुण चक्रवर्ती KKR 16 11 40 3/16 240 21.88 8.75 350
4 टी नटराजन SRH 15 9 35.2 4/19 212 21.2 9 318 1
5 अर्शदीप सिंह PBKS 15 11 39.2 4/29 236 26.4 10.07 396 1

close whatsapp