IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: PBKS vs GT मैच-37 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: PBKS vs GT, मैच-37 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल जानें-

Virat Kohli Sai Kishore & Shubman Gill (Photo Source: BCCI/IPL)
Virat Kohli Sai Kishore & Shubman Gill (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल के दिन दो बड़े शानदार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 1 रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

ऑरेंज कैप की ताजा सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली (379) अब भी पहले स्थान पर मौजूद है। ट्रैविस हेड (324) दूसरे और रियान पराग (318) तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की टॉप-5 में एंट्री हुई है। ऑरेंज कैप की ताजा सूची में शुभमन गिल (298) चौथे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा (297) पांचवें स्थान पर है।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्टाइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 379 8 252 63.17 113 150.4 36 16 1 2
2 ट्रैविस हेड SRH 324 6 150 54 102 216 39 18 1 2
3 रियान पराग RR 318 7 197 63.6 84 161.42 22 20 3
4 शुभमन गिल GT 298 8 203 42.57 89 146.8 26 9 2
5 रोहित शर्मा MI 297 7 181 49.5 105 164.09 30 18 1

पर्पल कैप की सूची में जसप्रीत बुमराह अब भी है टॉप पर

पर्पल कैप की ताजा सूची की बात करें तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 13 विकेट से साथ अब भी टॉप पर मौजूद है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (12) दूसरे स्थान पर है। टॉप-5 में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हर्षल पटेल और सैम करन की एंट्री हुई है। हर्षल पटेल (12) तीसरे स्थान पर है। वहीं गेराल्ड कोएत्जी (12) चौथे और सैम करन (11) पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 जसप्रीत बुमराह MI 13 7 28 5/21 168 12.85 5.96 167 1
2 युजवेंद्र चहल RR 12 7 26 3/11 156 18.08 8.35 217
3 हर्षल पटेल PBKS 12 8 29 3/31 174 23.17 9.59 278
4 गेराल्ड कोएत्जी MI 12 7 26.3 4/34 159 21.92 9.92 263 1
5 सैम करन PBKS 11 8 24 3/28 144 19.18 8.79 211

IPL 2024: आज हुए दोनों मैचों का हाल

ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बोर्ड पर लगाए थे। RCB की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई, और कोलकाता ने 1 रन से जीत दर्ज की।

वहीं मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में GT ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 5 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया।

close whatsapp