IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: PBKS vs RR मैच-27 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: PBKS vs RR, मैच- 27 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल, जानें-

PBKS vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने ऑरेंज कैप की ताजा सूची में एक पायदान की छलांग लगाई है, और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पर्पल कैप की ताजा सूची की बात करें तो जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए युजवेंद्र चहल पहले स्थान पर आ गए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के गेंदबाज कगिसो रबाडा की टॉप-5 में एंट्री हुई है।

ऑरेंज कैप की ताजा सूची में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली 6 मैचों में 319 रनों के साथ अब भी पहले स्थान पर मौजूद है। रियान पराग (284) दूसरे और संजू सैमसन (264) तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (255) और साई सुदर्शन (226) चौथे और पांचवें स्थान पर है।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 319 6 225 79.75 113 141.78 29 12 1 2
2 रियान पराग RR 284 6 183 71 84 155.19 18 18 3
3 संजू सैमसन RR 264 6 170 66 82 155.29 25 11 3
4 शुभमन गिल GT 255 6 168 51 89 151.79 19 9 2
5 साई सुदर्शन GT 226 6 177 37.67 45 127.68 23 3

चहल पर्पल कैप की ताजा सूची में टॉप पर पहुंचे

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आज युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। चहल 6 मैचों में 11 विकेट के साथ पर्पल कैप की ताजा सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (10) दूसरे स्थान पर है। कगिसो रबाडा (9), मुस्तफिजुर रहमान (9) और खलील अहमद (9) टॉप-5 में शामिल है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 युजवेंद्र चहल RR 11 6 22 3/11 132 14.82 7.41 163
2 जसप्रीत बुमराह MI 10 5 20 5/21 120 11.9 5.95 119 1
3 कगिसो रबाडा PBKS 9 6 24 2/18 144 21.22 7.96 191
4 मुस्तफिजुर रहमान CSK 9 4 16 4/29 96 14.22 8 128 1
5 खलील अहमद DC 9 6 24 2/21 144 23.44 8.79 211

PBKS vs RR, मैच-27 का हाल

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 31 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली, वहीं जितेश शर्मा ने 29 रन बनाकर अहम योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए आवेश खान और केशव महाराज ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए थे।

मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 1 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 3 विकेट से जीत हासिल की। यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में 39 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं शिमरन हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रन की नाबाद पारी खेली।

close whatsapp