IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: RCB vs SRH मैच-30 के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: RCB vs SRH, मैच-30 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल जानें-

Virat Kohli & Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli & Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से शिकस्त दी। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की ताजा सूची में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन पर्पल कैप की सूची में कुछ बदलाव हुए हैं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की टॉप-5 में एंट्री हुई है।

RCB के खिलाड़ी विराट कोहली ने आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 42 रनों की पारी खेली। ऑरेंज कैप की ताजा सूची में विराट कोहली (361) अब भी पहले स्थान पर मौजूद है। रियान पराग (284) दूसरे, संजू सैमसन (264) तीसरे स्थान पर है। वहीं रोहित शर्मा (261) चौथे और शुभमन गिल (255) पांचवें स्थान पर है।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 361 7 245 72.2 113 147.35 35 14 1 2
2 रियान पराग RR 284 6 183 71 84 155.19 18 18 3
3 संजू सैमसन RR 264 6 170 66 82 155.29 25 11 3
4 रोहित शर्मा MI 261 6 156 52.2 105 167.31 28 15 1
5 शुभमन गिल GT 255 6 168 51 89 151.79 19 9 2

पर्पल कैप की ताजा सूची में टॉप-5 में हुई पैट कमिंस की एंट्री

पर्पल कैप की ताजा सूची में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (11) अब भी पहले स्थान पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह (10) दूसरे और मुस्तफिजुर रहमान (10) तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने RCB के खिलाफ आज 3 विकेट लिए। पैट कमिंस 9 विकेट के साथ सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं। कगिसो रबाडा (9) पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 युजवेंद्र चहल RR 11 6 22 3/11 132 14.82 7.41 163
2 जसप्रीत बुमराह MI 10 6 24 5/21 144 14.6 6.08 146 1
3 मुस्तफिजुर रहमान CSK 10 5 20 4/29 120 18.3 9.15 183 1
4 पैट कमिंस SRH 9 6 24 3/43 144 21 7.88 189
5 कगिसो रबाडा PBKS 9 6 24 2/18 144 21.22 7.96 191

RCB vs SRH, मैच-30 का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना ही हाईस्ट टोटल (277) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बोर्ड पर लगाए थे। ट्रैविस हेड ने 41 गेंदों में 102 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। हेनरिक क्लासेन ने 67 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा (34), एडेन मार्करम (32*) और अब्दुल समद (37*) ने भी अहम योगदान दिया।

आरसीबी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन ही बना पाई, और हैदराबाद ने 25 रनों से जीत दर्ज की। दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 28 गेंदों में 62 और विराट कोहली ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए।

close whatsapp