IPL 2024: हाई स्कोरिंग SRH vs MI मैच के बाद आईपीएल की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उड़ाया टी-20 लीग का मजाक
हैदराबाद ने इस आईपीएल 2024 मुकाबले में मुंबई को 31 रनों से हराकर इस सीजन में अपना खाता खोला।
अद्यतन - Mar 28, 2024 12:19 pm

Indian Premier League 2024: आईपीएल (IPL) का जारी 17वां सीजन का रोमांच दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन कर रहा है। हालांकि, 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में जमकर रनों की बारिश हुई, जिसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने बड़ी बात कह दी है।
दरअसल, इस SRH vs MI मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई और दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 553 रन बनाए और दिलचस्प बात यह है कि इस मुकाबले में केवल 8 विकेट गिरे। इस बीच, इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे बेस्ट टी-20 लीग के रूप में जाना जाता है, वहीं कई लोग आईपीएल की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से करते हैं, जिसके हाल ही में संपन्न हुए फाइनल में स्टेडियम में सन्नाटा छाया हुआ था।
जुनैद खान ने उड़ाया IPL का मजाक
इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने आईपीएल की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए भारत की टी-20 लीग का मजाक उड़ाया है। SRH vs MI मैच के दौरान छक्कों और चौकों की बारिश देख जुनैद खान ने कहा आईपीएल में सपाट पिचें, छोटी बॉउंड्री और तेज आउटफ़ील्ड का इस्तेमाल किया जाता है, फिर भी हैरानी की बात यह है कि इसे दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि 278 रनों का टारगेट बोलती बंद कर देने वाला है।
जुनैद खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा: “सपाट पिचें, छोटी बॉउंड्री, तेज आउटफील्ड। इसे आईपीएल कहते हैं। 278 का लक्ष्य 😲।”
ये रहा जुनैद खान का वायरल पोस्ट –
Flat pitches, small boundaries, quick outfield. This is called IPL
A target of 278 😲 #MIvsSRH #IPL2024— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) March 27, 2024
आपको बता दें, हैदराबाद ने इस आईपीएल 2024 मुकाबले में मुंबई को 31 रनों से हराकर इस सीजन में अपना खाता खोला। इस जीत के साथ SRH आईपीएल 2024 की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, और अब उनका अगला मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 31 मार्च को अहमदाबाद में हैं।