IPL 2024: 'पार्टी करने वाली टीमों ने अभी तक आईपीएल नहीं जीता', सुरेश रैना ने इन 3 टीमों पर साधा निशाना

IPL 2024: ‘देर रात तक करते है ये सब काम…’ सुरेश रैना ने आईपीएल की 3 टीमों के खोले बड़े राज

सुरेश रैना ने कहा कि आईपीएल के शुरुआती सीजन में जिन टीमों ने जमकर पार्टियां कीं, उन्होंने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है।

Suresh Raina (Photo Source: Twitter)
Suresh Raina (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी का नाम उन टीमों में शामिल है, जो एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाई है। टीम में कई क्रिकेट दिग्गज होने के बावजूद भी ये टीम सफलता हासिल नहीं कर पाई है। अब इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है और टीम की चुटकी ली है।

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसके दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) जैसी आईपीएल टीमों की आलोचना की है । लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए रैना ने कहा कि आईपीएल के शुरुआती सीजन में जिन टीमों ने जमकर पार्टियां कीं, उन्होंने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। इसके अलावा, CSK ने कभी भी अपने मैचों के बाद पार्टी का आयोजन नहीं किया है और यही कारण है कि टीम ने 5 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीते हैं।

‘चेन्नई ने कभी पार्टी नहीं दी’ : सुरेश रैना

सुरेश रैना ने कहा, ”चेन्नई में कभी पार्टी नहीं हुई। इसीलिए वे सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। पार्टी करने वाली 2-3 टीमें अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई हैं। ऐसी भी टीमें हैं जो आज तक नहीं जीत पाईं, उन्होंने जमकर पार्टी की होगी। हमने (CSK) ऐसा नहीं किया इसलिए तो हमारे पास 5 आईपीएल ट्रॉफियां और 2 चैंपियंस लीग ट्रॉफियां हैं। एमआई ने भी 5 ट्रॉफियां जीती हैं।”

‘अगर आप देर रात तक पार्टी करेंगे तो सुबह कैसे खेलेंगे?’

सुरेश रैना ने बताया कि सीएसके ने इसलिए पार्टी नहीं की क्योंकि हर क्रिकेटर और मैनेजमेंट स्टाफ अपने काम को लेकर गंभीर था। आगे बोलते हुए रैना ने कहा, ”अगर आप देर रात तक पार्टी करेंगे तो सुबह कैसे खेलेंगे? यदि आप मई-जून की गर्मियों में पूरी रात पार्टी करते हैं, तो आप दोपहर का मैच कैसे खेलेंगे? पूरी टीम इस बात पर खास ध्यान दे रही थी कि पार्टी देर रात तक न चले। हमें याद रखना चाहिए था कि हम भी भारत के लिए खेल रहे हैं। अगर मैं अच्छा नहीं खेलूंगा तो मेरा कप्तान मुझे क्यों चुनेगा? अब, मैं स्वतंत्र हूं, रिटायर हूं। तो हम एक पार्टी कर सकते हैं।”

close whatsapp