IPL 2024: पैट कमिंस कप्तान, डेनियल विटोरी हेड कोच... क्या इस सीजन खिताब जीत पाएगी SRH...?

IPL 2024: पैट कमिंस कप्तान, डेनियल विटोरी हेड कोच… क्या इस सीजन खिताब जीत पाएगी SRH…?

आईपीएल 2024 में पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे।

Pat Cummins & SRH Team (Photo Source: Getty Images/X/Twitter)
Pat Cummins & SRH Team (Photo Source: Getty Images/X/Twitter)

IPL 2024: Sunrisers Hyderabad (SRH) Major Changes: आईपीएल के पिछले कुछ सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी निराशाजनक रहे हैं। टीम ने आखिरी बार 2020 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई थी। आईपीएल 2020 में केन विलियमसन की जगह डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद को शुरूआती 7 मैचों में से मात्र 1 में जीत मिली थी, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया था।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिटेन कर उन पर भरोसा दिखाया था। लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी में टीम को कुछ खास नतीजे नहीं मिले, टीम ने पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर जगह बनाई थी। आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। फिर फ्रेंचाइजी ने ब्रायन लारा को होड कोच और एडेन मार्करम को टीम का कप्तान नियुक्त किया था।

एडेन मार्करम ने 2023 सीजन में SA 20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को ट्रॉफी जीतवाई थी। लेकिन आईपीएल में एडेन मार्करम की कप्तानी में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद मात्र 4 ही मैचों में जीत दर्ज कर पाई थी और पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर जगह बनाई थी। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने फिर बड़े-बड़े बदलाव किए हैं, आइए आपको बताते हैं-

सनराइजर्स हैदराबाद के बदलावों पर डालें एक नजर-

  • सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले हैरी ब्रूक, सामर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरंत शर्मा, अकील होसेन और आदिल रशीद को रिलीज कर दिया था।
  • आईपीएल 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा और पैट कमिंस जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाया।
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रैविस हेड (6.8 करोड़), वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़), पैट कमिंस (20.5 करोड़), जयदेव उनादकट (1.6 करोड़), आकाश सिंह (20 लाख) और जे सुब्रमण्यम (20 लाख) को खरीदा।
  • वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ऑस्ट्रेलियााई खिलाड़ी पैट कमिंस (20.5 करोड़) आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है।
  • आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने एडेन मार्करम की जगह पैट कमिंस को कप्तान नियुक्त किया।
  • आईपीएल 2024 के लिए डेनियल विटोरी ने ब्रायन लारा को हेड कोच के पद पर रिप्लेस किया।
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक डागर की जगह शाहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ट्रेड किया।
  • डेनियल विटोरी (हेड कोच), साइमन हेल्मोट (सहायक कोच), जेम्स फ्रैंकलिन (तेज गेंदबाजी कोच), हेमांग बदानी (बल्लेबाजी कोच), मुथैया मुरलीधरन (स्पिन गेंदबाजी और रणनीतिक कोच), रयान कुक (फील्डिंग कोच) कोचिंग स्टॉफ टीम का हिस्सा है।

सनराइजर्स हैदराबाद फुल स्क्वॉड

अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जेनसेन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाद अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जे. सुब्रमण्यम

close whatsapp