PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो रहे Sai Kishore, पंजाब के खिलाफ चटकाए 4 बड़े विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो रहे Sai Kishore, पंजाब के खिलाफ चटकाए 4 बड़े विकेट

पंजाब किंग्स के खिलाफ साई किशोर ने 4 बड़े विकेट चटकाए।

Sai Kishore (Photo Source: BCCI/IPL)
Sai Kishore (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, PBKS vs GT: Sai Kishore Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 37वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 142 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया की 36* रनों की शानदार पारी के बल पर 5 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया।

गुजरात टाइटंस की इस जीत के हीरो रहे गेंदबाज साई किशोर (Sai Kishore) जिन्होंने अपने स्पेल में 4 बड़े विकेट चटकाए। साई किशोर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Sai Kishore ने PBKS के अहम बल्लेबाजों पर किया वार

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 78 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। प्रभसिमरन सिंह (35), राइली रुसो (9), सैम करन (20) और लियम लिविंगस्टोन (13) जल्दी विकेट गंवा बैठे थे। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद टीम को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन साई किशोर (Sai Kishore) ने पंजाब की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

साई किशोर ने जितेश शर्मा (13), आशुतोष शर्मा (3), शशांक सिंह (8) और हरप्रीत बरार (29) को आउट किया। साई किशोर (Sai Kishore) ने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए। किशोर की शानदार गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स स्ट्रगल करते हुए नजर आई, और टीम 150 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।

गति में बदलाव करना ही सही था- साई किशोर

पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद साई किशोर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

मैं टीम के लिए अपना 120% देने की कोशिश कर रहा हूं, 20-25 दिनों के बाद खेल रहा हूं। इसलिए बस इंजॉय और अपना सब कुछ देना चाहता था। आशीष नेहरा ने एक खूबसूरत माहौल बनाया है जहां हम निडर होकर टीम के लिए खेल सकते हैं, चाहे परिणाम कुछ भी हो, उन्होंने मुझे खुद को एक्सप्रेस करने की भरपूर आजादी दी है। इस विकेट पर सफल होने के लिए गति में बदलाव करना ही सही था, जो काम कर गया। राहुल ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली। राशिद और नूर ने भी शानदार गेंदबाजी की, कुल मिलाकर पूरी टीम का प्रयास था।

close whatsapp