IPL 2024: "यह फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए कठिन है..."- Jasprit Bumrah ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान

PBKS vs MI: “यह फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए कठिन है…”- प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह ने आखिर क्यों दिया ऐसा बयान..?

पंजाब किंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Jasprit Bumrah (Photo Source: BCCI/IPL)
Jasprit Bumrah (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, PBKS vs MI: Jasprit Bumrah won POTM Award: आईपीएल 2024 का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुल्लांपुर में खेला गया। मुकाबले में MI ने पंजाब को 9 रनों से मात देकर तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे, पंजाब लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवरों में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मुंबई इंडियंस की इस जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कर दिया गया।

Jasprit Bumrah ने एक ओवर में चटकाए थे दो बड़े विकेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा था। प्रभसिमरन सिंह गेराल्ड कोएत्जी के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने फिर दूसरे ओवर में राइली रूसो (1) और सैम करन (6) को आउट किया था।

जसप्रीत बुमराह ने फिर 13वें ओवर में शशांक सिंह (41) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। पंजाब किंग्स के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप की ताजा सूची में 13 विकेट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।

जब भी संभव होता है मैं गेंदबाजों को मैसेज देता हूं- जसप्रीत बुमराह

पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

यह एक क्लोज गेम था, हमने जितना सोचा था उससे कहीं ज़्यादा करीब। बेशक जब गेंद कुछ करती है तो आप इम्पैक्ट डालना चाहते हैं। इस फॉर्मेट में गेंद दो ओवरों में स्विंग होती है। जब मैं अधिक गेंदबाजी करना चाहता हूं तो टेस्ट क्रिकेट खेलता हूं, उससे मेरी इच्छाएं पूरी होती हैं। समय की पाबंदी और इम्पैक्ट प्लेयर नियमों के कारण यह फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए थोड़ा कठिन है। बैटिंग लाइनअप और भी गहरी होती जा रही है, लेकिन यह आपके कंट्रोल में नहीं है। जब भी संभव होता है मैं गेंदबाजों को मैसेज देता हूं। 

close whatsapp