IPL 2024, PBKS vs RR: Shot of the Day: आशुतोष शर्मा ने SIX-Hitting Show से मचाया बवाल, मुंह तांकते रह गए संजू सैमसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024, PBKS vs RR: Shot of the Day: आशुतोष शर्मा ने SIX-Hitting Show से मचाया बवाल, मुंह तांकते रह गए संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।

Ashutosh Sharma & Sanju Samson (Photo Source: X/Twitter)
Ashutosh Sharma & Sanju Samson (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक गेंद शेष रहते हुए 148 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 3 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्रगल करते हुए नजर आई थी, लेकिन फिर आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की 31 रनों की अहम पारी के चलते टीम एक सम्मानजनक टोटल बोर्ड पर लगा पाई थी। आशुतोष शर्मा ने अपना घातक फॉर्म दिखाते हुए पारी के 19वें ओवर में दो शानदार छक्के जड़े थे, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Ashutosh Sharma ने आवेश खान के ओवर में जड़े थे दो शानदार छक्के

पंजाब किंग्स की पारी का 19वां ओवर आवेश खान ने डाला था, ओवर की दूसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) का कैच गेंदबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन के बीच कन्फयूजन के चलते ड्रॉप हो गया था। जीवनदान मिलने के बाद आशुतोष शर्मा ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए ओवर में दो शानदार छक्के जड़े। पहला छक्का आशुतोष शर्मा ने लॉन्ग-ऑन की ओर और दूसरा छक्का लॉन्ग-ऑफ की ओर मारा था।

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ आउट हो गए थे। आशुतोष ने  16 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रनों की पारी खेली।

पंजाब किंग्स को मिली सीजन की चौथी हार

पंजाब किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को अच्छी ही शुरुआत मिली थी, टीम ने पहला विकेट 56 के स्कोर पर गंवाया था। लेकिन फिर पंजाब किंग्स ने वापसी की और राजस्थान रॉयल्स लगातार विकेट गंवाते हुए नजर आई। राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी।

अर्शदीप सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन शिमरन हेटमायर के दो छक्कों ने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। यह इस सीजन में पंजाब किंग्स की चौथी हार है। टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर पकड़ और मजबूत बना ली है।

close whatsapp