IPL 2024 Playoffs qualification: आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए सभी 10 टीमों को कितने मैच जीतने होंगे?

IPL 2024 Playoffs qualification: आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए सभी 10 टीमों को कितने मैच जीतने होंगे?

इस आर्टिकल में हम बताएंगे की आईपीएल के सभी टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए कितने पॉइंट्स चाहिए?

IPL Trophy (Image Credit- Twitter)
IPL Trophy (Image Credit- Twitter)

IPL 2024 Playoffs qualification: आईपीएल के प्लेऑफ की तस्वीर अभी भी साफ नहीं हुई है और कई टीमें टॉप 4 की दावेदार हैं। इस बार पॉइंट्स टेबल बेहद ही रोचक है और कोई भी दांव लगाकर नहीं बोल सकता की कौन सी टीम टॉप 4 में जगह बनाएगी।

आईपीएल के हर के मैच के बाद किसी ना किसी टीमों के प्लेऑफ के जाने का रास्ता निकल जा रहा है। ऐसे में फैंस भी पॉइंट्स टेबल पर कड़ी निगाहें जमाकर बैठे हैं और अपनी टीमों के मैच खत्म होने के बाद पेन-पेपर के साथ बैठ जाते हैं, यह देखने के लिए की उनकी टीम को क्वालीफाई करने के लिए कितने पॉइंट्स चाहिए और कितने मैच जीतने होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे और सभी टीमों के बारे में बताएंगे की किस टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए कितने पॉइंट्स चाहिए-

1. राजस्थान रॉयल्स (RR)

LSG vs RR (Pic Source-x)
LSG vs RR (Pic Source-x)

राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर बैठी है और उनका प्लेऑफ में जाना पक्का लग रहा है। लेकिन अगर वह अपने बचे चार मैच गेम हार जाते हैं तो बाकी की चार टीमें 18 अंकों या उससे अधिक के साथ राजस्थान से आगे निकल सकती हैं। इसलिए, उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए कम से कम एक और जीत की आवश्यकता होगी।

2. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

KKR team (Photo Source: IPL/BCCI)
KKR team (Photo Source: IPL/BCCI)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत स्थिति में है। वे वर्तमान में दस मैचों में 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लखनऊ के खिलाफ KKR का मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। अगर KKR लखनऊ को उस मैच में हरा देगी तो उनकी भी प्लेऑफ की स्थिति मजबूत हो जाएगी। उन्हें बस 2  मैच जीतने पर ध्यान देना होगा ताकि वह प्लेऑफ में टॉप 3 के अंदर रहे।

3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 11 मैचों में 12 अंक हैं, जिससे उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें थोड़ी खतरे में पड़ गई हैं। अपनी संभावनाओं को पुनर्जीवित करने के लिए, उन्हें अपने अगले 3 में से दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इसके साथ ही वह 16 अंक हासिल करेंगे। चेन्नई का अगला मुकाबला गुजरात, RCB और राजस्थान के खिलाफ है। यह टीमें भी प्लेऑफ की रेस में उनका रोड़ा बन सकती हैं। ऐसे में उन्हें अपने 2 मैच जीतने तो जरूरी हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp