IPL 2024 Points Table: LSG को उनके घर पर रौंद कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची KKR, CSK ने तीसरे स्थान पर किया कब्जा

IPL 2024: LSG को उनके घर पर रौंद कर Points Table में टॉप पर पहुंची KKR, CSK ने तीसरे स्थान पर किया कब्जा

लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

KKR & CSK (Photo Source: BCCI/IPL)
KKR & CSK (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 में 5 मई के दिन दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 रनों से जीत दर्ज की। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स राइडर्स ने लखनऊ को उनके घर पर 98 रनों से हराया। इन दोनों मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

लखनऊ को हराकार कोलकाता नाइट राइडर्स 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। राजस्थान रॉयल्स एक पायदान नीचे खिसकर दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है, और केएल राहुल की टीम पांचवें स्थान पर आ गई है।

वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 12 अंकों के साथ पांचवें से सीधा तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं हार के बाद पंजाब किंग्स अब भी 8वें स्थान पर है।

नंबर टीम मैच जीत हार टाई N/R अंक नेट रन रेट
1 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 8 3 0 0 16 1.453
2 राजस्थान रॉयल्स 10 8 2 0 0 16 0.622
3 चेन्नई सुपर किंग्स 11 6 5 0 0 12 0.700
4 सनराइजर्स हैदराबाद 10 6 4 0 0 12 0.072
5 लखनऊ सुपर जायंट्स 11 6 5 0 0 12 -0.371
6 दिल्ली कैपिटल्स 11 5 6 0 0 10 -0.442
7 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 4 7 0 0 8 -0.049
8 पंजाब किंग्स 11 4 7 0 0 8 -0.187
9 गुजरात टाइटंस 11 4 7 0 0 8 -1.320
10 मुंबई इंडियंस 11 3 8 0 0 6 -0.356

IPL 2024: आज हुए दोनों मैचों का हाल

5 मई को दिन का पहला मैच धर्मशाला में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा ने 26 गेंदों में सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली थी। पंजाब किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 139 रन ही बना पाई, और चेन्नई ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिया था।

वहीं इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ को 98 रनों से हराया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बोर्ड पर लगाए थे। सुनील नारायण ने 39 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली थी। लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवरों में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई। कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिया।

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp