IPL 2024: GT vs CSK: जाने मैच 59 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: GT vs CSK: जाने मैच 59 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल के जारी सीजन के मैच नंबर 59 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना करने के लिए तैयार है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि अगर गुजरात को आईपीएल के प्लेऑफ की रेस में बने रहने, तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।

गुजरात टाइटंस (GT)

दूसरी ओर, जारी सीजन में गुजरात के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उसने कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त आईपीएल के जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ आखिरी नंबर पर मौजूद है। तो वहीं जब गुजरात चेन्नई के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी, तो वह पिछले तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिले को रोकना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, शरत बीआर।

ये भी पढ़ें- GT vs CSK Head to Head Records in IPL

चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उसने जारी सीजन में कुल 11 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने कुल 6 मैचों में जीत हासिल की है, तो 5 मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 12 अंकों के साथ पाॅइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है। साथ ही अगर चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत करना है तो उसे गुजरात के खिलाफ मैच में जीत हासिल करनी होगी।

चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: अंजिक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), महीश तीक्षणा, शार्दुल ठाकुर, रिजर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज्वी, सिमरजीत सिंह, शेख रसीद, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी।

close whatsapp