IPL 2024: GT vs RCB: जाने मैच 45 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: GT vs RCB: जाने मैच 45 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों के बीच यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)
Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)

गुजरात टाइटंस (GT) जारी IPL 2024 के मैच नंबर 45 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) का सामना करने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, गुजरात को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है, लेकिन आरसीबी ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम के खिलाफ जीत हासिल की है। इस वजह से उनका हौसला 7वें आसमान पर होगा।

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस की बात करें तो वे जारी टूर्नामेंट में कुल 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें से उन्होंने चार में जीत हासिल की है, तो पांच मैचों में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है। टीम की बल्लेबाजी में अगर साई सुदर्शन और शुभमन गिल टाॅप ऑर्डर में रन नहीं बनाते हैं, तो टीम रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आती है। हालांकि, टीम की स्पिन गेंदबाजी कमाल की है। तो वहीं गुजरात को अगर आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो उसे दोनों विभागों में लय हासिल करनी होगी।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वरियर।

इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, शरत बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB)

साल 2016 की उपविजेता रही आरसीबी के जारी आईपीएल सीजन में प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो टीम को खराब गेंदबाजी की वजह से ज्यादातर मुकाबले में हार नसीब हुई है। आरसीबी ने खेले गए 9 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की है, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी कमाल की है।

साथ ही पिछले मुकाबले में जब आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल की है। तो वहीं आरसीबी को अगर गुजरात के खिलाफ जीत हासिल करना चाहती है, तो उसे ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लाॅकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह।

close whatsapp