IPL 2024: RR vs MI: जाने मैच 38 के लिए संभावित प्लेइंग XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: RR vs MI: जाने मैच 38 के लिए संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)

राजस्थान राॅयल्स (RR) जारी IPL 2024 के मैच 38 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का सामना करने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों ही बैटिंग पावरहाउस टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, जब आखिरी बार दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था तो उसमें राजस्थान ने मुंबई को वानखेड़े में 6 विकेट से हराया था। आइए जानते हैं इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI:

राजस्थान राॅयल्स (RR)

जारी आईपीएल सीजन में पिछले कुछ सीजन की तरह राजस्थान काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वह इस समय अंकतालिका में 12 पाॅइंट्स के साथ टाॅप में बनी हुई है। टीम ने IPL 2024 में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 6 मैच उसने जीते हैं। राजस्थान ने अपने दो मुकाबले में जीत हासिल की है, और मुंबई के खिलाफ वह अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

राजस्थान राॅयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर) रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, राॅवमैन पाॅवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर: जोस बटलर, टाॅम कोहलर कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर।

मुंबई इंडियंस (MI)

पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल के जारी सीजन में चैंपियन टीम की तरह नहीं खेल रही है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 6 अंको के साथ छठे नंबर पर है। मुंबई ने जारी सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम ने पिछले मैच में पंजाब को 9 विकेट से एकतरफा मुकाबले में हराया था, लेकिन टीम की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ देने वाला कोई गेंदबाज नजर नहीं आ रहा है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर।

close whatsapp