IPL 2024: SRH vs LSG: जाने मैच 57 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
दोनों टीमों के बीच यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
अद्यतन - मई 8, 2024 6:26 अपराह्न

जारी IPL 2024 के मैच नंबर 57 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 8 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में मिली हार को भुलाकर, एक नई शुरुआत करना चाहेंगी।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
दूसरी ओर, जारी टूर्नामेंट में हैदराबाद के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो पहले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब हैदराबाद की टीम पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। टीम पिछले 4 मुकाबले में से सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है।
तो वहीं हैदराबाद को पिछले मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से हराया था। हालांकि, अब जब कमिंस एंड कंपनी लखनऊ का सामना अपने होम ग्राउंड पर करने उतरेगी, तो वह इस प्रदर्शन को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। फिलहाल हैदराबाद 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ 12 अंक लिए अंकतालिका में चौथे नंबर पर मौजूद है।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यान्सेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
लखनऊ की बात करें तो वह इस समय 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ 12 अंक लिए अंकतालिका में छठे नंबर पर मौजूद है। हालांकि, अपने पिछले मैच में लखनऊ को अपने होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर केकेआर ने 98 रनों के बड़े अंतर से हराया था। LSG इस करारी हार को भुलाकर हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एशटन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि विश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युदवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल।