IPL 2024: SRH vs RCB: जाने मैच 41 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: SRH vs RCB: जाने मैच 41 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों के बीच यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। 

Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)
Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2024 के जारी सीजन के मैच नंबर 41 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) का सामना करने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की बल्लेबाजी को देखते हुए मैच में एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी पर भारी नजर आ रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

IPL 2024 एक बार की चैंपियन हैदराबाद कमाल की फाॅर्म में चल रही है। टीम ने खेले गए 7 मैचों में से पांच मैचों में जीत हासिल की है, तो 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 अंकों के साथ वह पाॅइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ज्यादातर मुकाबले जीते हैं, लेकिन टीम की गेंदबाजी भी कमाल की है। आरसीबी की बल्लेबाजी को देखते हुए दोनों टीमों के बीच क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB)

तो वहीं आरसीबी की बात की जाए तो टीम ने जारी टूर्नामेंट में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है। टीम ने खेले गए 8 मैचों में से सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2 अंकों के साथ आरसीबी पाॅइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर बनी हुई है। हालांकि, पिछले मुकाबले में टीम को एक करीबी मुकाबले में केकेआर से 1 रन से हार मिली थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर, दूसरी जीत अर्जित करना चाहेगी।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लाॅकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह।

close whatsapp