IPL 2024: हार्दिक पांड्या से पहले इस खिलाड़ी के लिए मुंहमांगी कीमत देने तैयार थी मुंबई इंडियंस, लेकिन नहीं हो पाया था सौदा! अश्विन ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: हार्दिक पांड्या से पहले इस खिलाड़ी के लिए मुंहमांगी कीमत देने तैयार थी मुंबई इंडियंस, लेकिन नहीं हो पाया था सौदा! अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

आर अश्विन आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी कर चुके हैं।

Mumbai Indians and R Ashwin. (Image Source: BCCI-IPL/YouTube)
Mumbai Indians and R Ashwin. (Image Source: BCCI-IPL/YouTube)

भारत के सीनियर ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) इस समय काफी सुर्खियों में है और इसका कारण उनका लगातार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में शामिल होने पर बयानबाजी करना है।

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (MI) से दोबारा जुड़ने के लिए गुजरात टाइटंस (GT) का साथ छोड़ दिया, जो इस समय क्रिकेट बिरादरी के बीच चर्चा का गर्म मुद्दा है।

R Ashwin ने Mumbai Indians की लालसा का खुलासा किया

इस बीच, रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस (MI) की लालसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, आर अश्विन आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी कर चुके हैं, और इस दौरान मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के एक स्टार बल्लेबाज को ट्रेड करने का भरसक प्रयास किया था।

यहां पढ़िए: IPL 2024 Auction: रिटेन प्लेयर की लिस्ट और सभी टीमों के पास पर्स में बचे हुए पैसे

हालांकि, मुंबई इंडियंस (MI) इस ट्रेड के बदले अपना खिलाड़ी नहीं देना चाहते थे, इसलिए यह सौदा पूरा नहीं हो सका। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया कि मुंबई इंडियंस (MI) दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर के लिए जितना संभव हो सके, उतना पैसा पंजाब किंग्स (PBKS) को देने के लिए राजी थे, लेकिन उनकी टीम बदले में MI का एक खिलाड़ी ट्रेड करना चाहती थी, जिसके लिए रोहित शर्मा की टीम तैयार नहीं थी और फिर यह डील नहीं हो सकी।

“मुंबई इंडियंस डेविड मिलर के लिए मुंहमांगा दाम देने तैयार थी”: अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “जब मैं पंजाब किंग्स का कप्तान था, तब मुंबई इंडियंस ने डेविड मिलर को ट्रेड करने में जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई थी। उस समय मुंबई इंडियंस डेविड मिलर के लिए जितना संभव हो उतना पैसा देने के लिए तैयार थी, लेकिन मैं उसके बदले एक प्लेयर उनसे चाहता था, क्योंकि टीम को यही चाहिए था, जिस पर वे बिल्कुल भी सहमत नहीं हुए।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए