IPL 2024: लगातार दो छक्के खाने के बाद राहुल चहर ने बोल्ड कर लिया मार्कस स्टोइनिस से बदला, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: लगातार दो छक्के खाने के बाद राहुल चहर ने बोल्ड कर लिया मार्कस स्टोइनिस से बदला, देखें वीडियो

आईपीएल 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है।

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter)
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter)

IPL 2024 LSG vs PBKS: आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 11वां मैच आज 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच, लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक उसके लिए यह फैसला कुछ खास नहीं रहा है। बता दें कि टीम ने पावरप्ले के अंदर ही दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। केएल राहुल 15 और देवदत्त पडिक्कल 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने, राहुल चहर द्वारा फेंके गए एलएसजी के पारी के 9वें ओवर में तेजी से रन बनाना शुरू किया।

स्टोइनिस ने दूसरी और तीसरी गेंद पर चहर को लगातार छक्के लगाए, लेकिन इसके बाद चहर ने शानदार वापसी करते हुए चौथी गेंद पर स्टोइनिस को चारों खाने चित करते हुए बोल्ड कर दिया है। स्टोइनिस 12 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। चहर द्वारा स्टोइनिस को आउट करने की वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

देखें राहुल चहर ने किस तरह लिया स्टोइनिस का विकेट

दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 13 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय क्विंटन डिकाॅक 54* और निकोलस पूरन 25* रन बनाकर मौजूद हैं। पंजाब के लिए अभी तक अर्शदीप सिंह, सैम करन और राहुल चहर को 1-1 विकेट मिला है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

close whatsapp