IPL 2024, RCB vs SRH: Shot of the Day: फग्यूर्सन की गेंद पर Heinrich Klaasen ने जड़ा 106 मीटर लंबा छक्का

IPL 2024: RCB vs SRH: Shot of the Day: हेनरिक क्लासेन ने जड़ा 106 मीटर लंबा छक्का, गेंद पहुंची चिन्नास्वामी से कब्बन पार्क

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली।

Heinrich Klaasen (Photo Source: X/Twitter)
Heinrich Klaasen (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है। RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना ही हाईस्ट टोटल (277) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 287 रन बोर्ड पर लगाए।

SRH के बल्लेबाज शुरुआत से लेकर अंत तक बेंगलुरु टीम पर हावी रहे। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के बाद हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने भी शानदार खेल दिखाया, और मात्र 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। हेनरिक क्लासेन ने अपनी पारी के दौरान लॉकी फग्यूर्सन के खिलाफ 106 मीटर लंबा एक शानदार छक्का जड़ा था, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Heinrich Klaasen ने लॉकी फग्यूर्सन पर किया करारा वार

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 17वां ओवर लॉकी फग्यूर्सन ने डाला था। ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया था। लेकिन फिर दूसरी ही गेंद पर हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने स्ट्रेट ड्राइव लगाते हुए 106 मीटर का लंबा छक्का जड़ा। गेंद सीधा एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर जाकर गिरी थी।

इसी ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्करम ने फग्यूर्सन पर वार करते हुए लॉन्ग-ऑन की ओर करारा छक्का जड़ा था। लॉकी फग्यूर्सन ने फिर अपने आप को बैक किया और ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। फुल टॉस गेंद पर क्लासेन ने एक और शॉट मारने का प्रयास किया था, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात विजय कुमार वैशाक ने शानदार कैच पकड़ा।

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने 31 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड ने 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 102 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। अभिषेक शर्मा (34), एडेन मार्करम (32*) और अब्दुल समद (37*) ने भी अहम योगदान दिया।

close whatsapp