IPL 2024: रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस में फिर दिखाई दी दूरी, क्रिकेटर ने टीम बाॅन्डिंग एक्टिविटी में नहीं लिया हिस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस में फिर दिखाई दी दूरी, क्रिकेटर ने टीम बाॅन्डिंग एक्टिविटी में नहीं लिया हिस्सा

आईपीएल में 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी मुंबई

Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)
Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि इस बार मार्की टूर्नामेंट चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच 22 मार्च से शुरू होने वाले मैच से रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का भी नाम शामिल है।

हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली, मुंबई इंडियंस ने टीम में भाईचारे को बढ़ाने के लिए टीम के खिलाड़ियों के लिए अलीबाग में एक टीम बाॅन्डिंग एक्टिविटी का आयोजिन किया। इस एक्टीविटी टीम के सपोर्ट स्टाफ के साथ सारे खिलाड़ियों को देखा जा सकता है, लेकिन हिटमैन रोहित शर्मा कहीं भी नजर नहीं आए।

रोहित के इस एक्टिविटी में नजर ना आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाना शुरू कर दिया है। तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि एक बार फिर से क्रिकेटर और फ्रेंचाइजी के बीच दूरी पैदा होती हुई नजर आई है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किए गए, भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था, जिसके बाद रोहित की कप्तानी को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी।

देखें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की टीम बाॅन्डिंग एक्टीविटी की वीडियो

24 मार्च को अपने अभियान की शुरूआत करेगी मुंबई

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, अपने विजयी अभियान की शुरूआत 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

close whatsapp