IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया Retain, तो इन 11 की हुई टीम से छुट्टी... देखें पूरी लिस्ट- क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया Retain, तो इन 11 की हुई टीम से छुट्टी… देखें पूरी लिस्ट-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का पिछला सीजन मिला-जुला रहा था। टीम ने 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ टूर्नामेंट को छठे स्थान पर खत्म किया था।

Royal Challengers Bangalore (Photo Source: BCCI/IPL)
Royal Challengers Bangalore (Photo Source: BCCI/IPL)

Royal Challengers Bangalore (RCB): IPL 2024 मार्च में भारत में खेला जाएगा। दुनिया के इस बहुचर्चित लीग के लिए फैंस के बीच उत्साह अभी से देखते को बन रहा है। सभी फेंच्राइजियों को आज (26 नवंबर) को अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का पिछला सीजन मिला-जुला रहा था। टीम ने 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ टूर्नामेंट को छठे स्थान पर खत्म किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खेमे में एक से बढ़कर एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, लेकिन टीम अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई। RCB अब तक 8 बार प्लेऑफ और तीन बार फाइनल में पहुंची है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद पिछले दो सीजनों से फाफ डु प्लेसिस कप्तानी कर रहे हैं।

फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में टीम आगामी सीजन में शानदार खेल दिखाना चाहेगी। आरसीबी द्वारा रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट थोड़ी चौंकाने वाली है। फेंचाइजी ने वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

IPL 2024: देखें RCB के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट-

खिलाड़ी का नाम रोल
फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाज
ग्लेन मैक्सवेल ऑलराउंडर
विराट कोहली बल्लेबाज
रजत पाटिदार बल्लेबाज
अनुज रावत बल्लेबाज
दिनेश कार्तिक विकेटकीपर-बल्लेबाज
सुयश प्रभुदेसाई बल्लेबाज
विल जैक्स बल्लेबाज
माहिपाल लोमरोर ऑलराउंडर
कर्ण शर्मा गेंदबाज
मनोज भंडागे ऑलराउंडर
मयंक डागर ऑलराउंडर
विजय कुमार वैशाक गेंदबाज
आकाश दीप गेंदबाज
मोहम्मद सिराज गेंदबाज
रीस टॉपली गेंदबाज
हिमांशु शर्मा गेंदबाज
राजन कुमार गेंदबाज

यह भी पढ़े- IPL 2024: CSK ने रिलीज किए बेन स्टोक्स समेत कुछ बड़े खिलाड़ी, देखें रिटेन और रिलीज प्लेयर की लिस्

IPL 2024: देखें RCB के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट-

खिलाड़ी का नाम रोल
वानिंदु हसरंगा ऑलराउंडर
हर्शल पटेल गेंदबाज
जोश हेजलवुड गेंदबाज
फिन एलन बल्लेबाज
माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाज
डेविड विली ऑलराउंडर
वेन पार्नेल गेंदबाज
सोनू यादव ऑलराउंडर
अविनाश सिंह गेंदबाज
सिद्धार्थ कौल गेंदबाज
केदार जाधव बल्लेबाज

IPL 2024 ऑक्शन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास पर्स शेष-

40.75 करोड़

close whatsapp