IPL 2024: आरसीबी ने टीम में किए तीन परिवर्तन, देखें KKR vs RCB मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: आरसीबी ने टीम में किए तीन परिवर्तन, देखें KKR vs RCB मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के जारी सीजन में आज 21 अप्रैल, रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (KKR vs RCB) के बीच 36वां मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने टाॅस जीतकर कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

हालांकि, इस मैच में एक तरफ केकेआर ने कोई भी परिवर्तन नहीं किया है, तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने अपनी टीम में तीन बड़े बदलाव किए हैं। बता दें कि मैच में आरसीबी ने कैमरन ग्रीन, कर्ण शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वापिस टीम में शामिल किया है। तो वहीं प्लेइंग इलेवन से सौरव चौहान, रीस टाॅप्ली और विजयकुमार वैशाक को बाहर किया गया है।

साथ ही बता दें कि अगर आरसीबी को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिली करनी होगी। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर चल रही है। टीम ने कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 1 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि केकेआर के खिलाफ आरसीबी कैसा प्रदर्शन करती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जारी सीजन में दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थी तो केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया था।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह।

close whatsapp