IPL 2024, RR vs GT: राशिद खान ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड, 11 गेंदों में ठोके थे 24 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024, RR vs GT: राशिद खान ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड, 11 गेंदों में ठोके थे 24 रन

गुजरात ने आखिरी गेंद पर राजस्थान के खिलाफ हासिल की जीत

Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)
Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइंटस (RR vs GT) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में, आज 10 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 24वां मैच खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मैच में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया है।

साथ ही बता दें कि यह जारी आईपीएल सीजन में राजस्थान राॅयल्स की पहली हार है। इससे पहले टीम ने कुल चार मैच खेले थे, जिसमें से उसने सभी में जीत हासिल की थी, लेकिन आज 5वें मैच में उसे लगातार 4 जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है।

मुकाबले की बात की जाए तो गुजरात टाइंटस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। राजस्थान की ओस से इन फाॅर्म रियान पराग ने 76 रनों की पारी खेली, तो कप्तान संजू सैमसन 68 रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके बाद जब गुजरात राजस्थान से मिले 197 रनों के मजबूत टारगेट का पीछा करने उतरी तो इसे शुभमन गिल की 72 रनों की पारी और राशिद खान (24 रन, 11 गेंद) के कैमियों की मदद से 3 विकेट रहते हुए रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।

गुजरात की यह 6 मैचों में कुल तीसरी जीत है। इस जीत के बाद जीटी पाॅइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए GT के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड (POTM) दिया गया। अवाॅर्ड लेते समय राशिद ने बड़ा बयान दिया है।

आपको पाॅजिटव रहने की जरूरत है: राशिद

राजस्थान के खिलाफ गुजरात के लिए 11 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24* रनों की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद POTM अवाॅर्ड मिलने पर राशिद ने कहा –

मैच को जीतना मेरे लिए अधिक सुखद है। खुशी है कि मैंने आज वहां गेंद डाली जहां मैं चाहता था और इससे शायद मुझे बल्लेबाजी में भी मदद मिली। मैंने सर्जरी के बाद पिछले 3-4 महीनों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है और गेंद पर मेरी पकड़ थोड़ी कमजोर हो गई है और आखिरी गेम के बाद मेरे पास एक सेशन है। इससे मुझे अपना बेस्ट प्रदर्शन करने में मदद मिली है। मैंने आज अपनी गेंदबाजी का आनंद लिया। मैच में आपको बस 3 या 4 छक्के मारने की जरूरत थी, आपको बस पाॅजिटिव रहने की जरूरत है।

 

close whatsapp