IPL 2024: तनुष कोटियन को इस कारण मिली थी ओपनर की पोजिशिन, संजू सैमसन ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तनुष कोटियन को इस कारण मिली थी ओपनर की पोजिशिन, संजू सैमसन ने किया बड़ा खुलासा

पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए तनुष कोटियन ने 31 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली थी।

Tanush Kotian Sanju Samson (Photo Source: X/Twitter)
Tanush Kotian Sanju Samson (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम मजबूत बैटिंग लाइनअप के लिए जानी जाती है, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम स्ट्रगल करते हुए नजर आई। जोस बटलर की गैरमौजूदगी में टीम यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियन की सलामी जोड़ी के साथ उतरी थी। ऑलराउंडर तनुष कोटियन मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, अपने करियर में उन्होंने अब तक एक भी बार ओपनिंग नहीं किया था।

राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपन करते हुए तनुष कोटियन स्ट्रगल करते हुए नजर आए। उन्होंने 77.41 की स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। तनुष कोटियन को ओपनर के तौर पर भेजने के फैसले के चलते राजस्थान रॉयल्स को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। इस बीच संजू सैमसन ने मैनेजमेंट के फैसले को डिफेंड करते हुए बड़ा बयान दिया है।

तनुष कोटियन को लेकर संजू सैमसन ने कही ये बात

पंजाब किंग्स के खिलाफ तनुष कोटियन को टॉप ऑर्डर पर भेजने के फैसले को डिफेंड करते हुए संजू सैमसन ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, ‘तनुष बहुत दिलचस्प खिलाड़ी हैं, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है और नेट्स में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर हर कोई प्रभावित हुआ। हमारे पास एक सेट बल्लेबाजी क्रम है और हम उसे एक गेम के लिए खराब नहीं करना चाहते थे।’

यशस्वी जायसवाल इस सीजन खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2024 में अब तक उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली।

कप्तान संजू सैमसन यशस्वी के इस प्रदर्शन से खुश नजर आए। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर आगे बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा, ‘यशस्वी को रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा। उन्होंने 30-40 रन बनाये और उन्हें लय में वापस आते देखकर अच्छा लगा।’ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। टीम अगला मुकाबला 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।

close whatsapp