Shah Rukh Khan-Sourav Ganguly Reunion Video

VIDEO: ईडन गार्डन्स में किंग खान और सौरव गांगुली का हुआ ‘Reunion’, दोनों के बीच हुई खूब मस्ती

ईडन गार्डन्स में मैच के बाद मैदान में केकेआर के मालिक शाहरुख खान और सौरव गांगुली का हुआ रियूनियन।

Shah Rukh Khan-Sourav Ganguly Reunion (Photo Source: KKR/Twitter)
Shah Rukh Khan-Sourav Ganguly Reunion (Photo Source: KKR/Twitter)

Shah Rukh Khan-Sourav Ganguly Reunion Video:कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में अपने घर पर दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। ईडन गार्डन्स में मैच के बाद मैदान में KKR के मालिक शाहरुख खान और सौरव गांगुली का रियूनियन हुआ। दोनों मैदान में खूब मस्ती मजाक करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सौरव गांगुली को किंग खान ने बड़े प्यार से लगाया गले

कोलकाता नाइट राइरडर्स की जीत के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान मैदान में फैंस का शुक्रियादा करने के लिए विक्ट्री लैप ले रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने सौरव गांगुली को देखा तो वह दौड़कर उनके पास गए और पीछे से उन्हें गले लगाया और Kiss भी किया। वहीं शाहरुख खान को देखकर दादा की खुशी भी छिपाए नहीं छिप रही थी। दोनों एक-दूसरे से कुछ देर तक बातचीत भी करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Shah Rukh Khan-Sourav Ganguly Reunion Video: यहां देखें शाहरुख खान और दादा का वीडियो-

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उन्होंने 2008 से लेकर 2010 तक फ्रेंचाइजी के लिए 40 मैच खेले हैं।

पॉइंट्स टेबल में मजबूत है KKR की स्थिति

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो DC पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान 153 रन ही बोर्ड पर लगा पाई थी। इसके जवाब में KKR ने 16.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। फिल साल्ट ने 68 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं वेंकटेश अय्यर (26*) और कप्तान श्रेयस अय्यर (33*) ने नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

कोलकाता ने जीत के बाद 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मुकाबलों में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करना होगा। टीम 11 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

close whatsapp