शाहरुख खान

IPL 2024: लाइव मैच के दौरान शाहरुख खान ने जमीन पर गिरे KKR के झंडे उठाए, वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ के खिलाफ मैच में केकेआर को चीयर करते नजर आए शाहरुख खान

KKR vs LSG (Photo Source: IPL/BCCI)
शाहरुख खान (Photo Source: Twitter/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रविवार को शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले को देखने के लिए किंग खान खुद पहुंचे हुए थे। मैच के दौरान उनके इमोशन को व्यक्त करने वाली कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

इसी कड़ी में मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान केकेआर के गिरे हुए झंडे को उठाकर दूसरी जगह रखते हुए नजर आते हैं। फैन्स को शाहरुख का यह जेस्चर काफी पसंद आ रहा है और लोग वीडियो को शेयर कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

दरअसल, केकेआर के मालिक मैच देखने के लिए कोलकाता के ईडन गॉर्डन पहुंचे थे, जहां वह अपनी टीम को चीयर करते नजर आए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के किंग ने झुककर जमीन पर गिरे टीम के झंडे उठाए। इस पर फैन्स ने केकेआर के मालिक को सिर आंखों पर बिठा लिया। फैन्स ने अनुभवी अभिनेता के विनम्र भाव और केकेआर और टीम के झंडे के प्रति सम्मान दिखाने के लिए उनकी जमकर सराहना की।

एक फैन ने लिखा, ‘पूरे मैच के दौरान शाहरुख खान जमीन पर गिरे केकेआर के झंडे उठा रहे थे। कोलकाता नाइट राइडर्स उनके दिल के बहुत करीब है। और ऐसी छोटी-छोटी हरकतें ही वजह हैं कि शाहरुख़ खान दिलों के राजा हैं।”

यहां देखें वायरल वीडियो

केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की

मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर की ओर से फिलिप साल्ट ने धमाकेदार पारी खेली और 47 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन बनाए।

 

close whatsapp