GT vs RCB: "Miyan Is Back"- सिराज की सटीक 'Yorker' के सामने औंधे मुंह गिरे शाहरुख खान - क्रिकट्रैकर हिंदी

GT vs RCB: “Miyan Is Back”- सिराज की सटीक ‘Yorker’ के सामने औंधे मुंह गिरे शाहरुख खान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया।

Siraj Bowled Shahrukh Khan with his perfect yorker (Photo Source: X/Twitter)
Siraj Bowled Shahrukh Khan with his perfect yorker (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में 28 अप्रैल के दिन का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। गुजरात ने RCB को जीत के लिए 201 रनों का लक्ष्य दिया है। मोहम्मद सिराज इस सीजन शुरुआती मैचों में स्ट्रगल करते हुए नजर आए, जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों के प्लेइंग 11 से बाहर भी रखा गया था।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में सिराज अच्छे लय में नजर आए, लेकिन विकेट नहीं चटका पाए थे। आज GT के खिलाफ सिराज ने फॉर्म बरकरार रखा और 15वें ओवर में अपनी सटीक यॉर्कर गेंद से शाहरुख खान को बोल्ड किया।

सिराज ने शाहरुख खान को बनाया अपना शिकार

मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस के 15वें ओवर की पहली गेंद यॉर्कर डाली थी, जिस पर शाहरुख खान चारों खाने चित हो गए। गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी, और शाहरुख खान की शानदार पारी का अंत हुआ। विकेट लेने के बाद सिराज अपने अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए, इस सेलिब्रेशन को देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। गुजरात के खिलाफ सिराज ने अपने स्पैल में 34 रन देकर एक विकेट लिया।

 

गुजरात को पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत मिली थी, टीम ने पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा (5) का विकेट गंवा दिया था। जिसके बाद सातवें ओवर में कप्तान शुभमन गिल (16) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

शाहरुख खान और साई सुदर्शन की जोड़ी ने फिर टीम को वापसी दिलाई। शाहरुख खान टीम के लिए अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन आज उन्होंने आरसीबी गेंदबाजों को आडे़ हाथों लेते हुए 23 गेंदों में अर्धशतक ठोका। उन्होंने 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली।

साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84* रनों की शानदार पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने 19 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए, जिसके बल पर टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बोर्ड पर लगाए।

close whatsapp