IPL 2024 social media trends

IPL 2024, SM Trends: जाने 14 अप्रैल के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

IPL 2024 का 28वां मुकाबला KKR और LSG के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है

IPL 2024 social media trends
IPL 2024 social media trends

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

मुकाबले के दौरान कोलकाता के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और लखनऊ के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पारी के दौरान केकेआर के फील्डर्स ने भी शानदार प्रयास दिखाया। रमनदीप सिंह और फिल साल्ट ने मुकाबले में दो-दो शानदार कैच लपके।

बहरहाल, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं। केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क आज लय में दिखे। उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पैल में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

चेन्नई और मुंबई की टीमें इस सीजन नए कप्तानों के अंडर में खेल रही हैं। जहां हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

 

 

 

 

 

close whatsapp