IPL 2024 social media trends

IPL 2024, SM Trends: जाने 15 अप्रैल के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

RCB की टीम इस वक्त अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है

IPL 2024 social media trends
IPL 2024 social media trends

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 15 अप्रैल को 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB की टीम इस वक्त अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है, वहीं हैदराबाद चौथे स्थान पर है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

इससे पहले 14 अप्रैल को दो शानदार मुकाबले खेले गए। जहां पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया।

इसके बाद अंकतालिका में बदलाव देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स हार के बाद खिसककर 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है। MI के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान काबिज है, जबकि मुंबई इंडियंस एक पायदान नीचे खिसक कर 8वें पायदान पर आ गई है।

वहीं पर्पल कैप की ताजा सूची में युजवेंद्र चहल अब भी 6 मैचों में 11 विकेट के साथ पहले स्थान पर है। जसप्रीत बुमराह (10) दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान (10), कगिसो रबाडा (9) और खलील अहमद (9) टॉप-5 में शामिल है।

ऑरेंज कैप की ताजा सूची में आरसीबी के विराट कोहली 6 मैचों में 319 रनों के साथ अब भी पहले स्थान पर मौजूद है। रियान पराग (284) दूसरे और संजू सैमसन (264) तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा शुभमन गिल (255) चौथे स्थान और शिवम दुबे (242) पांचवें स्थान पर हैं।

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp