IPL 2024, SM Trends: 26 अप्रैल के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024, SM Trends: 26 अप्रैल के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

आज यानी 26 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जाएगा।

Social Media Trends Of 26 April
Social Media Trends Of 26 April

25 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

आरसीबी की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वहीं  आज यानी 26 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी।

हालांकि, इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने अपना-अपना पक्ष रखा है। यही नहीं दोनों टीमों ने अपने खिलाड़ियों के अभ्यास की वीडियो को भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आगामी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

भारतीय टीम के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस चीज की घोषणा की है कि वो अब यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। इसका मतलब है कि अब आप जसप्रीत बुमराह को एक नए अवतार में देख सकेंगे। बता दें, जसप्रीत बुमराह इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हैं।

इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी।

 

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए