IPL 2024 social media trends

IPL 2024, SM Trends: जाने 7 अप्रैल के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए हैं

IPL 2024 social media trends
IPL 2024 social media trends

आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और इशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 75 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन बनाए हैं। पारी के 20वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और एनरिक नॉर्खिया को 32 रन जड़ दिए। यह इस सीजन का सबसे महंगा ओवर हो गया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा मुकाबला

वहीं आज दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होगा। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ ने अब तक तीन मैच खेले हैं और दो मे उसे जीत मिली है, जबकि गुजरात टाइटंस ने चार मैच खेले हैं और दो में जीत व दो हार का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले आईपीएल के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराकर अपने विजयरथ को जारी रखा है। विराट कोहली (113*) के शतक की मदद से आरसीबी ने 183 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (100*) और संजू सैमसन (69) के शानदार पारियों की बदौलत जीत हासिल की।

इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बने मोहम्मद शमी नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते रहे हैं। उन्होंने आज एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह Crutches के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनके टखने की सर्जरी हुई है और उससे रिकवर हो रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

close whatsapp